अररिया, दिसम्बर 27 -- बथनाहा, एक संवाददाता एसएसबी 56 वीं वाहिनी पथरदेवा बीओपी के जवानों ने शनिवार की अहले सुबह जिमराही गांव के पास बास की झाड़ी से दो सौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। बीओपी आरक्षी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से सफेद बोरा में कुछ सामग्री लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में बांस की झाड़ी में रख रहे हैं, जिसके बाद एसएसबी की पेट्रोलिंग पार्टी को जांच के लिए भेजा गया तो बांस की झाड़ी के बगल में पुआल के ढेर के पास से गांजा बरामद हुआ। बताया कि जब एसएसबी की पेट्रोलिंग पार्टी को देखा तो वहां देखरेख के लिए बैठे एक व्यक्ति भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र दास बताया तथा अपना पता जिमराही बताया। पूछताछ के क्रम में बताया कि यह सारा गांजा साहेबगंज ने...