गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश के बाद शुक्रवार को मिलेनियम सिटी की दो रिहायशी सोसाइटियों में प्लास्टर गिरा। गनीमत रही कि जब यह प्लास्टर गिरा तो नीचे कोई नहीं था। यदि कोई नीचे होता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। स्थानीय निवासियों ने इन सोसाइटियों के सरंचनात्मक जांच की मांग को उठाया है। सेक्टर-104 स्थित जारा आवास सोसाइटी के टावर नंबर 18 की पहली मंजिल से प्लास्टर गिरा। जारा आवार्स बायर्स एसोसिएशन के प्रधाान हेमंत शर्मा ने बताया कि पिछले चार साल से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से इस सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। बिल्डर और अधिकारियों के गठजोड़ का खामियाजा इस सोसाइटी के 750 परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। बार-बार गिर रहा यह प्लास्टर कभी जानलेवा हो सकता है। सेक्टर-109 स्थित रहेजा...