मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर खेल विभाग व प्रदेशीय क्रीड़ा संघों के समन्वय से प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन/ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यह चयन/ट्रायल जिला व मंडल स्तर पर रामलीला ग्राउंड/लिटिल एंजल्स स्कूल मैदान, सोनकपुर स्टेडियम, मुरादाबाद में होंगे। कार्यक्रम के अनुसार दो जनवरी को जूनियर बालक व बालिका एथलेटिक्स, तीन जनवरी को सीनियर पुरुष व महिला एथलेटिक्स और पांच जनवरी को जूनियर बालिका कुश्ती (महिला) के ट्रायल होंगे। चयनित खिलाड़ी छह से 16 जनवरी तक अयोध्या व आजमगढ़ में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड/पासपोर्ट/जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...