संभल, दिसम्बर 14 -- धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल निवासी खेमपाल पुत्र मोहन काफी दिनों से दिल्ली में मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। वहीं गांव निवासी भारत सिंह भी पंजाब में मेहनत मजदूरी करते हैं। दोनों परिवारों ने घरों का ताला लगा रखा है। शनिवार की रात चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़ कर घर में रखे कपड़े और बर्तन चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने रविवार की सुबह घरों के ताले टूटे देखे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे गई। लोगों ने दोनों पीड़ितों को सूचना दी है, लेकिन अभी वह गांव नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...