सहरसा, दिसम्बर 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सुनसान घर लगातार चोरों के निशाने पर हैं। जहां मौका पाते हीं चोर चोरी की घटना को अंजाम देने मे सफल हो रहे हैं। बीते गुरुवार को दो जगहों पर चोरी की घटना हुई। पीड़ित गंगजला वार्ड 18 निवासी प्रीतीश राज ने बताया वह 11 दिसम्बर को शहर के प्रोफेसर कालोनी स्थित ससुराल गया था। मेरे निकटतम पड़ोसी का भी दरवाजा अज्ञात चोरों के बंद कर दिया गया था। जब वे सुबह में जगे तो उनका दरवाजा बाहर से बंद पता चला। पड़ोसी ने अपने घर के खिड़की से देखे तो उन्हें मेरा दरवाजा खिड़‌की के सामने होने के कारण कुंडी का ताला टूटा दिखाई पड़ा। तब उन्होंने फोन से सूचना दिया।जानकारी मिलने के बाद घर आया और देखा घर के अंदर दरवाज़ा का ताला टूटा हुआ था। बेडरूम और आलमीरा का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमा...