महाराजगंज, मई 31 -- महराजगंज। स्थानांतरण होने के बाद भी तैनात रहे दो सीडीपीओ को शासन ने कार्यमुक्त कर दिया है। शासन ने सदर में सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी व नौतनवा में तैनात रहे अनुराग त्रिपाठी का बीते वर्ष ही तबादला कर दिया था। लेकिन वह कार्यमुक्त नहीं किए गए थे। अनुराग त्रिपाठी के खिलाफ जांच भी चल रही थी। कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर शासन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए दोनों सीडीपीओ को स्वतः कार्यमुक्त कर दिया है। इसमें अनुराग मणि को सोनभद्र और विजय प्रकाश चौधरी को बलरामपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि दो सीडीपीओ कार्यमुक्त नहीं हुए थे। इस पर शासन ने स्वतः कार्यमुक्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...