हरदोई, नवम्बर 18 -- पानी मे कीड़े निकलने की शिकायत पिहानी। मोहल्ला खुरमुली दक्षिणी के कुछ मकानों में वाटर सप्लाई के दौरान पानी टंकी से कीड़े निकलने की समस्या सामने आई। लोगों ने पालिका पहुंचकर इसकी शिकायत ईओ से की,मामले का संज्ञान लेते हुए पानी टंकी आदि की जांच में पानी साफ निकला लेकिन सप्लाई के समय उनके घरों में पानी मे कीड़े निकले। ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया केवल तीन घरो में शिकायत मिली लेकिन जांच पड़ताल में उन घरों के अलावा अन्य कहीं ऐसा नही है। बुधवार की सुबह उनके कनेक्शन खोदवाकर दिखवाए जाएंगे कि कहीं जॉइंट में लीकेज से तो यह समस्या नही आ रही है। ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् मारपीट तोड़फोड़ और जानलेवा हमला में रिपोर्ट दर्ज हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के मंगलीपुरवा मजरा खसौरा गांव निवासी रिंकू पुत्र राम प्रकाश ने न्यायालय में द...