मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- दो साल पहले नौकरी की तलाश में घर से निकली सरिता का पता चल गया है। वह गुजरात के एक आश्रम में है। घर से निकलने के बाद वह आश्रम तक कैसे पहुंची इसका उसे पता नहीं है। उसकी याददास्त चली गई थी। लेकिन अब उसकी याददास्त धीरे-धीरे वापस आ रही है। उसने बताया है कि वह यूपी के मैनपुरी की रहने वाली है। उसके माता-पिता जयपुर में रहते हैं। लेकिन मैनपुरी और जयपुर का पता क्या है यह वह नहीं बता पा रही। सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। लोगों से इस बेटी को परिजनों से मिलाने की अपील की जा रही है। गुजरात के एक आश्रम से सरिता का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सरिता अपने पिता का नाम दम्मीलाल और माता का नाम शशिलता बता रही है। कह रही है कि उसके माता-पिता जयपुर में रहते हैं। वह दो साल पहले घर से नौकरी की तलाश में निकली थी। इसके ब...