हापुड़, जनवरी 25 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर के पास से एक चोरी के मामले में दो साल से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से एक चाकू, मोबाइल फोन और 70 रुपये बरामद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि 23 जनवरी की रात उपनिरीक्षक रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ बुलंदशहर रोड पर मंशा देवी मंदिर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित आरोपित समीर किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जगदीशपुरम कालोनी के सामने से आरोपित को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी थाना पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी समीर है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...