प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। साहब! मेरा नाम रेखा है। मैं बहरिया के कुसंगुरपुर से बोल रही हूं। यहां दो साल से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हुई है। हम किसी प्रकार से जीवन यापन कर रहे हैं, कृपया जलापूर्ति कराएं। साहब! मेरा नाम प्रदीप मिश्र है, मैं शंकरगढ़ के मदपुरा से बोल रहा हूं। यहां टंकी से पांच दिन से पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र में लोग पानी के लिए परेशान हैं। कृपया जलापूर्ति के लिए कुछ प्रबंध कराएं। यह किसी जनसुनवाई में नहीं, बल्कि विकास भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में आई शिकायतें हैं। प्रशासन ने विकास भवन में डीडीओ स्टेनो कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया तो छह दिन में 40 से अधिक कॉल आ चुकी हैं। अधिकांश समस्याएं जल निगम से जुड़ी हैं, जबकि कुछेक समस्याएं ब्लॉकों की हैं। प्रतापपुर के धीरज सिंह ने बताया कि पानी की टंकी बनी है, लेकिन उनके क्...