मिर्जापुर, जनवरी 4 -- हलिया। विकासखंड के हलिया बाजार से सटे हथेड़ा गांव में 35 लाख की लागत से पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन (रूर्बन) के तहत निर्मित मिनी बस स्टैंड के हैंडओवर की प्रक्रिया अधर में लटकने से निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। दो वर्ष से खड़ा मिनी बस स्टैंड का ढांचा ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा है। बस स्टैंड से मिर्जापुर जिला मुख्यालय आदि स्थानों के आवागमन के लिए सुगमतापूर्वक ग्रामीणों की सुविधा के उद्देश्य से निर्माण कराया गया था। कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग निर्मित बस स्टैंड परिसर, भवन का अबतक परिवहन विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने मिनी बस स्टैंड से रोडवेज बसों के संचालन की मांग की है। श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन योजना के तहत 35 लाख से बना मिनी बस स्टैंड निस्प्रयोज्य साबित हो रहा है। वर्ष ...