बागेश्वर, अप्रैल 30 -- कपकोट। कपकोट के ऐठाण नहर में दो साल से पानी नहीं आ रहा है। इस कारण किसान परेशान हैं, किसानों ने कई बार विभाग से नहर में पानी चलाने की मांग कर दी है, लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है। भानी, खाईबगड़, बामसेरा, ऐठाण, पाली डुंगरा तक 6000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई इस नहर से होती है, लेकिन आज नहर में पानी नहीं आने के कारण किसानों को परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...