वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को हुई संभव जन सुनवाई में कुल आठ शिकायतें दर्ज कराई गईं। पूर्व पार्षद लकी वर्मा ने आदमपुर जोन के जैतपुरा मुहल्ले के एक मकान की दाखिल खारिज की फाइल दो साल से नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा को फाइल न मिलने पर संबंधित बाबू के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया। वहीं पशु प्रेमियों ने बंध्याकरण न होने के बाद भी आवारा कुत्तों को पकड़ने पर सवाल उठाया। पशु प्रेमी स्वाति बलानी, सुषमा ने कहा कि कुत्तों के मामले में पशु चिकित्सा विभाग गंभीर नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त से समिति की बैठक कराने की मांग की। लल्लापुरा निवासी अनीसुर्रहमान ने अतिक्रमण की शिकायत की। अस्सी निवासी रवींद्र मुखर्जी ने सीवर ओवरफ्लो की शिकायत की।...