हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर। दो सालों से अलग रह रहे दंपति को महिला थानाध्यक्ष गायत्री सिंह ने थाने में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में समझौता कराते हुए साथ रहने पर राजी कर दिया। दोनों को थाने में वरमाला पहनाकर विदा किया। थाना बिवांर के बांधुर खुर्द गांव निवासी मुन्ना का अपनी पत्नी रोशनी निवासी खन्ना (महोबा) से दो सालों से विवाद चल रहा था। दंपति के एक बच्ची भी है। रोशनी मायके में रहने लगी थी। बाद में उसने वाद दायर किया था। कल बुधवार को महिला थानाध्यक्ष गायत्री सिंह ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और दोनों को समझा-बुझाकर साथ रहने को राजी कर लिया। इसके बाद दोनों ने थाने में ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और मुंह मीठा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...