लातेहार, नवम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में लगभग दो साल से सोलर जलमीनार खराब पड़ी हुई है। उक्त जलमीनार से पानी आपूर्ति बंद हो गई है। इस जलमीनार का लाभ बाजार वासियों को नहीं मिल रहा है। बिरेन्द्र, पपु,बबलू आदि लोगों ने बताया चापानल में पर्याप्त पानी नही था, लेकिन बावजूद लाखो रुपये खर्च कर जलमीनार का निर्माण कराया गया था। अभी स्थिति यह हो गई है, कि जलमीनार के टंकी पानी विहीन हो गई है। जलमीनार से पाइप हटा कर चापानल को चालू कराया गया। उन्होने कहा कि जलमीनार निर्माण के पहले चापानल में पानी को चेक करना चाहिए था। यदि ऐसा किया जाता तो आज जलमीनार निर्माण में लाखों रुपये बेकार नही जाता। अधिकारी भी इससे अनजान बने हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...