पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समाप्त होने के बावजूद पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल विशनपुर दत्त में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का परिणाम अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है। इससे ना केवल बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं मिला, बल्कि उनका नए सत्र 2025-26 में नामांकन भी नहीं हो पाया है। फलस्वरूप ये बच्चे एक ही कक्षा में दो साल से पढ़ने को मजबूर हैं। इसको लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रमंडलीय संयोजक अरविन्द कुमार सिंह ने डीएम पूर्णिया को पत्र भेज कर जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस विषय की जानकारी उन्होंने पहले भी कार्यालय पत्रांक 296, दिनांक 28 जून 2025 के माध्यम से जिला प्रशासन को दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रव...