गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- सोहना, संवाददाता। नगर परिषद सोहना की शहर के बालूदा मार्ग को स्मार्ट बनाने की योजना पिछले करीब दो साल से अधर में लटकी हुई है। मार्ग पर बने बड़े गड्ढे अब दुर्घटनाओं और जानलेवा हादसों का कारण बन रहे हैं। आमने-सामने से आने वाले वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है। परिषद ने दो साल पहले आठ मार्गों को स्मार्ट बनाने की योजना बनाई थी, जिसमें बालूदा मार्ग को प्राथमिकता दी गई थी। मार्ग में बने गड्ढों को पिछले छह माह से भरा नहीं गया है, जिसके कारण वाहन रेंगते और लहराते हुए चलते हैं। यह मार्ग वार्ड नंबर 4, 5 और 6 की दर्जनभर कॉलोनियों (जैसे शिव कॉलोनी, सरदार कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आदि) को जोड़ता है। इस मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूलों के बच्चों को ले जाने वाले वाहनों का भी भारी आवागमन रहता है। नागरिकों ने संभाला मोर्...