बलिया, नवम्बर 13 -- बिल्थरारोड। सीयर ब्लॉक के भुवारी गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बन रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य पिछले एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि साल 2023 में शुरू हुए इस कार्य में चाहरदीवारी और पम्प हाउस बनकर तैयार है। गांव में करीब 70 फ़ीसदी पाइपलाइन भी बिछ चुकी है। हालांकि ओवरहेड टैंक का निर्माण अधूरा है। काफी दिनों से काम बंद होने से वहां पर झाड़-झंखाड़ उग गये हैं। टंकी बनाने के लिए लगाए गए बांस-बल्ली भी वैसे ही पड़ी है। ग्राम प्रधान रवींद्र यादव का कहना है कि जल्द ही काम पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...