फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को राहत दिलाने की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत एफएमडीए के प्रस्तावित 13 और नगर निगम के एक एसटीपी से करीब 150 एमएलडी सीवर का शोधन हो सकेगा। दो साल में बनने वाले इन एसटीपी से जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की समस्या से आठ से 10 लाख लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी में सीवर ओवरफ्लो की काफी समस्या है। शहर का ऐसा कोई एरिया नहीं है जहां लोग सीवर ओवरफ्लो से परेशान न हो। सेक्टर हो या कॉलोनी सभी क्षेत्रों में सीवर समस्या से लोग जूझ रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या सेक्टर-23 संजय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, डबुआ-नंगला, सुभाष चौक, राजीव कॉलोनी, एनआईटी एक-दो, तीन और सेक्टर-2, 3, 4, 7, 21 और 21ए, शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर व दयालबाग, एनआइटी पां...