गढ़वा, मई 2 -- सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना। उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में सर्वप्रथम रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के विनोद राम ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अबुआ आवास के लिए आवेदन किया था। उसके बाद भी उन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उनके पंचायत के बाकी लोग इस योजना का लाभ लेकर अपने आवास कार्य को पूरा करा रहे है। उन्होंने उपायुक्त से जांच कराते हुए उन्हें भी अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग...