अमरोहा, जनवरी 10 -- गजरौला, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर 91 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ओवरब्रिज का कार्य साल 2027 में पूरा होगा। नौकरीपेशा व मजदूरों को राहत मिलेगी। ओवरब्रिज बनने का काम जारी है। फिलहाल पुल निर्माण की मिट्टी की जांच की जा रही है। मिट्टी के नमूने 130 फीट गहराई से लिए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र में फेस-2 व फेस-3 को जोड़ने के लिए दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर बनने वाले ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था ने पुल के पिलर खड़े करने के लिए मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने लेना शुरू कर दिए हैं। मिट्टी परीक्षण सफल होने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। यूपीसीडा के मुताबिक सन 1985 में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई, इसे दो हिस्सों में बांटा गया। फेस-2 दिल्ली-लखनऊ हाईवे किन...