प्रयागराज, मई 24 -- महापौर और पार्षदों के दो साल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है। खास दिन पर नगर निगम में भव्य आयोजन किया जाएग। नगर निगम के तुलसी पार्क में आयोजित समारोह का नाम दो साल बेमिसाल दिया है। दो साल में शहर में कराए गए विकास कार्यों पर एक पुस्तिका का विमोचन होगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन को लेकर नगर निगम में कई दिन से तैयारी चल रही है। महापौर ने आयोजन के सिलसिले में शनिवार को अधिकारी और इंजीनियरों के साथ बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...