नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। करीब दो साल बीत जाने के बाद भी जेवर में 10 बेड का ट्रॉमा सेंटर शुरू नहीं हो पाया। करीब छह महीने पहले ही इसका भवन बनकर तैयार है। नोएडा एयरपोर्ट को देखते हुए दो साल पहले इसका निर्माण शुरू किया गया था। जिले का पहला सरकारी ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर, उपकरण, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित अन्य संसाधनों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले चार महीनों से पत्र भी भेज रहा है। बावजूद अभी तक संसाधन नहीं मिले हैं। ट्रॉमा सेंटर की वर्तमान स्थिति की तकनीकी देखरेख सहित अन्य पहलुओं की जानकारी के लिए इंजीनियर नहीं है। चार महीने पहले जूनियर इंजीनियर सेवानिवृत हो गए थे, जिसके बाद से विभाग को कोई इंजीनियर नहीं मिला है। ऐसे में तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए भी इंजीनियर की जरूरत है। यही कारण है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को ट्रॉम...