बलिया, दिसम्बर 30 -- फेफना। क्षेत्र के बछरजा में खलिहान की सरकारी जमीन पर न्यायालय के आदेश के दो वर्ष बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बछरजा के राजस्व अभिलेख में खलिहान के खाते में दर्ज भूमि आराजी नंबर 303 पर इंद्रदेव, परशुराम और मुन्ना द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस संबंध में तहसीलदार न्यायालय रसड़ा द्वारा वर्ष 2023 के सितम्बर माह में हटाने का आदेश दिया गया था। जिस संबंध में विभाग द्वारा बेदखली नोटिस बीते 17 सितंबर को जारी करते हुए अन्तिम रूप से हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण दो वर्ष बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीणों में असंतोष है। इस संबंध में हल्का लेखपाल संजय यादव ने बताया कि कानूनगो संजय मिश्र द्वारा टीम गठित किए जाने के बाद पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...