गंगापार, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कटाता जलालपुर निवासी राम सजीवन पुत्र रामनरेश का आरोप है कि वह अपने खेतों की सिंचाई के लिए मोनो ब्लाक मोटर अपने खेत में लगा रखा था। जिससे वह खेतों की सिंचाई करता था।जिसे 2023 में गांव के एक व्यक्ति ने चोरी करके अपने खेत में लगा लिया। रामसजीवन का आरोप है कि थाने में तहरीर देने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी उससे उसी की मोटर वापस देने के लिए पांच हजार रुपए मांगा रहा है। रामसजीवन की तहरीर पर पुलिस आयुक्त के आदेश पर मऊआइमा पुलिस ने रामजस के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...