मथुरा, जून 5 -- मथुरा। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड का करीब दो वर्ष से बंद पड़ा खाता पिछले सप्ताह चालू हो गया है। आगरा की व्यवसायिक कोर्ट द्वारा इस खाते पर लगाए गए तमाम प्रतिबंध सशर्त हटा लिए गए हैं। अब इससे भुगतान प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। नवंबर 2023 में आगरा की व्यवसायिक कोर्ट के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड का डीसीएल (डिवीजनल कलेक्शन लेजर) खाता सीज कर दिया गया था। इसके बाद विभाग के तमाम कार्यों के भुगतानों पर रोक लग गई थी। इससे तमाम ठेकेदारों के अलावा अन्य लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद भी निस्तारित नहीं हो सका था। हाईकोर्ट ने भी इसे व्यवसायिक कोर्ट को भेज दिया था। इसके बाद यहां चल रही सुनवाई में व्यवसायिक कोर्ट ने विगत दिनों खाते पर लगाए तमाम प्रतिबंध हटा दिए हैं। हालांकि अभी भी ...