सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- विकास कार्यों में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही बल्दीराय, संवाददाता क्षेत्र में विकास कार्यों में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही मामला धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र में सामने आया है। करीब दो वर्ष पहले ऐंजर तुलसीपुर मार्ग पर पत्थर डालकर ठेकेदार ने सड़क नहीं बनाई। अब तक सड़क की पिचिंग नहीं हुई। इससे लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। धनपतगंज विकासखंड क्षेत्र में पूरे हनुमान दूबे गांव के सामने से तुलसीपुर मार्ग से मिलने वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण एक वर्ष पहले बड़े जोर-शोर से पूजा-अर्चना के बीच किया गया था। उस समय विभाग ने तय अवधि में इसका निर्माण पूरा करने का दावा किया था। बरसात गुजरने के बाद भी सड़क पर केवल गिट्टी ही डाली गई है। वह भी अब धीरे-धीरे उजड़कर गड्ढों में तब्दील होकर हादस...