लखनऊ, सितम्बर 18 -- गोमतीनगर क्षेत्र के विनय खंड में घर की बाउंड्री के अंदर खेल रहे दो साल के मासूम को मंगलवार को एक महिला मुंह दबा कर उठा ले गई। भनक लगते ही मां ने दौड़कर बच्चे को छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक महिला विक्षिप्त लग रही है। उसे मर्सी सेंटर भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर के विनय खंड निवासी इंसा मिर्जा ने बताया कि वह घर में काम कर रही थीं। उनका दो साल का बेटा बाउंड्रीवाल के अंदर ही खेल रहा था। तभी अज्ञात महिला बच्चे का मुंह दबाकर उठा ले गई। कुछ देर बच्चे की आवाज न आने पर वह भागकर बाहर आईं। बच्चे को नहीं देखा तो चीखते-चिल्लाते हुए सड़क पर आ गईं। कुछ दूरी पर एक महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखाई दी। उससे मासूम को छुड़ा लिया। च...