धनबाद, मई 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता अलग-अलग घटनाओं में दो साल की बच्ची समेत तीन ने जहर खा लिया है। घटना के बाद तीनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद तीनों को भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार धनसार निवासी दो साल की बच्ची ने खेल-खेल में जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर इमरजेंसी पहुंचे। यहां इलाज के बाद बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। धनबाद की ही एक युवती ने पारिवारिक विवाद में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इसके अलावा जामताड़ा की भी एक युवती ने जहर खाया है। घरवाले इस घटना के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...