हरदोई, जुलाई 12 -- हरदोई। साइबर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी बिजनेस अकाउंट बनाकर आम जनमानस को सामान बेचने ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने का झूठा प्रलोभन देते थे। इसके बाद धोखाधड़ी कर लोगों से रुपये एठ लेते थे। पुलिस ने शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद के दो दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।एसपी एसपी नीरज कुमार जादौन ने के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस साइबर धोखाधड़ी में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की रात अभियान चला रही थी। इसी दौरान 10 जुलाई 2025 को पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी बिजनेस अकाउंट बनाकर आम जनमानस को सामान बेचने ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने का झूठा प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करते थे। जिसमें फर्रुखाबाद जनपद थाना राजेपुर क्षेत्र के राजपुर राठौर निवासी शनि व शाहजहांपुर जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के...