सीतापुर, अक्टूबर 13 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर इलाके में साइबर जालसाजों ने 15 वर्षीय किशोर के खाते में झांसा देकर 56 हजार रुपये मंगवा लिए। जालसाजी का पैसा आने पर खाता बंद हो गया। किशोर के किराना व्यापारी पिता ने विरोध जताया तो आरोपी धमकाने लगे। तहरीर पर तंबौर पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। तम्बौर के बेहटा पकौरी निवासी दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा किराना व्यापारी हैं। चन्दन के मुताबिक कुछ दिन पहले मजबूरी बता बेहटा पकौरी के सचिन द्विवेदी व दिनेश कुमार ने बेटे चन्दन विश्वकर्मा के खाते में 56 हजार रुपये मंगवा लिये। दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि रुपये आने के कुछ दिन वह बैंक गये तो पता चला कि बेटे का खाता बंद हो गया। पूछने पर पता लगा कि खाते में जालसाजी का पैसा आया है। जिसके कारण यह खाता बंद कर दिया गया है। दुर्गा प्रसाद का...