देवरिया, दिसम्बर 9 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सहेलियां रविवार से गायब हैं। इस मामले में संदिग्ध माने जा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देर शाम तक पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही थी। पुलिस जल्द ही लड़कियों को बरामद कर लेने का दावा कर रही है। लार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को दूसरे गांव की लड़की ने रविवार को बुलाया। मेरी बेटी का उसके घर आना जाना था। रविवार से जब से बेटी घर से गई है, तभी से वह लापता है। पूछताछ करने के लिए उसके सहेली के पास हम लोग गए तो वहां पता चला कि दोनों लड़कियां गायब हैं। तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल सका। इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्ध बताए जा रहे युवक को हिरासत मे...