रुद्रपुर, अप्रैल 18 -- रुद्रपुर। एक युवक और उसके साथियों पर दो सहेलियों को रास्ते में रोकने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 8 अप्रैल की दोपहर वह अपनी सहेली के साथ सिडकुल कंपनी से ट्रांजिट कैंप जा रही थी। इस दौरान शिवनगर में लुका नाम के युवक और उसके साथियों ने उनको रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इसका विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। इसमें वह और उसकी सहेली घायल हो गई। आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...