बस्ती, सितम्बर 29 -- हर्रैया थानांतर्गत रजवापुर गांव में गुरुवार की शाम दो समुदायों के बीच विवाद भड़क गया था। गुरुवार की शाम पूजा पंडाल में घुसकर मारपीट व झंडा उखाड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद अराजकतत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था। आग की सूचना पर पुलिस बल संग ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। दोनों समुदायों के बीच तनाव को बढ़ता देखकर गांव में पुलिस बल के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्राम प्रधान रजवापुर भरत लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के चेफवा बाजार में उमेश कनौजिया के दरवाजे पर वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि गु...