मुजफ्फरपुर, जून 30 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की बसैठा पंचायत स्थित रतवारा चंदन गांव में सोमवार सुबह दो समुदायों के बीच पूर्व की आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष मुखिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर सरैया थाना लाया। गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष से सिकिंद्र पासवान और सुरेंद्र पासवान जबकि दूसरे पक्ष से शौकत अली और मो. आशिक शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में पूर्व के विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसे समय रहते शांत करा दिया गया। चारों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...