शामली, अप्रैल 21 -- दो लोगों के बीच आपस में गाली गलौच का ओडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। यह वीडियो नगर पालिका के दो सभासदों का बताया जा रहा है। हाालांकि हिन्दुस्तान इसकी कोई पुष्टी नहीं करता। सोशल मीडिया पर 48 सेकेंड की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें दो सभासदों के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज होती सुनाई पड़ रही है। इस संबंध में एक सभासद का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे के दौरान अवैध वसूली के खिलाफ उसने आवाज उठाई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि एक सभासद की ओर से तहरीर दी गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...