बलरामपुर, अगस्त 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय में संविदा पर तैनात महिला सर्जन डॉ मेधावी सिंह ने संवेदनहीनता की हदों को पार करते हुए एक प्रसव से पीड़ित गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर कर दिया था। उन्होंने यह कहा था कि अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले उपकरण उपलब्ध नहीं है। बाद में यह बात सामने आई थी कि सर्जन ने उसे जानबूझकर बाहर किया था, जिससे गर्भवती की जान खतरे में पड़ गई थी। अब मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के निर्देश पर सीएमएस की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी बनायी गई है जो इस प्रकरण की जांच करेगी। डॉ मेधावी सिंह अभी कुछ समय पहले मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय में अपनी तैनाती पाई हैं। यह पहले से भी विवादित चिकित्सक रही हैं। मरीजों से पैसा लेने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार करने के इनके ...