गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- गाजियाबाद। कविनगर और वेव सिटी थानाक्षेत्र में हुए अलग अलग सड़क हादसों मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन मामलों में दोनों पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कविनगर क्षेत्र में डायमंड फ्लाईओवर के पास सब्जी लेने जा रहे हरेराम के तेज रफ्तार कार की टक्कर लग गई। इस मामले में पीड़ित की पत्नी दुर्गा देवी ने कविनगर थाने में कार चालक विनीत शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत देकर बताया है कि पांच अप्रैल को उनके पति सब्जी लेने जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगे के बाद पति सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने कार चालक से कहकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि कार चालक विनीत पति को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने पैरों में गंभीर चोट होने के चलते ...