लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, संवाददाता। राजधानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। करौवा, नगराम निवासी शिवस कुमार, पुत्र भरत लाल ब्लिंकइट में नौकरी करता था। उसने करीब दस दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। काम पर आने-जाने के लिए वह मोटरसाइकिल लेकर नगराम से खुजौली जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में वह घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के चचेरे भाई गोविंद ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें पुल...