सीतापुर, जुलाई 21 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात व सोमवार दोपहर को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिधौली कोतवाली इलाके के कसियापुर निवासी मुन्ना (50) पुत्र काली चरन हाईवे के मनवां चौकी पर बाटी- चोखा की दुकान लगाते हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाटी-खोखे के मैजिक डाले में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मैजिक मालिक मुन्ना व एक अन्य घायल हो गए। घायलों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। उधर रविवार रात हाईवे पर अटरिया कस्बे में रमनगरा निवासी अमित कुमार (26) पुत्र छोटे लाल कानपुर से मजदूरी करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल को इटौंजा सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्...