गिरडीह, दिसम्बर 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में 15 घंटे के अंदर हुई दो सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है। पहली घटना शनिवार को रात में सरिया रोड के अंबाडीह मोड़ के पास हुई। बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बगोदर ट्रामा सेंटर में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है। दूसरी घटना रविवार को दिन के दस बजे के करीब बनपुरा-चिचाकी रोड पर हुई। यहां दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने घायलों को सहारा देकर गाडी में बैठाया और इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। इस घटना में पंचबा अंतर्गत मधवा के संदीप कुमार, कुस...