लातेहार, फरवरी 19 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग मंगलवार को घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना बालूमाथ चतरा मुख्य मार्ग स्थित बरनी गांव पेट्रोल पंप के पास घटी। जहां प्रयागराज कुंभ से स्नान कर लौट रहा एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ टकरा गया जिससे कार में सवार लोहरदगा निवासी शिव टहल साहू,अमरिया देवी,सोलारी देवी घायल हो गई। दूसरी घटना पांकी बालूमाथ मुख्य सड़क मार्ग के हेरहंज गांव में घटी। जहां गढ़वा से हजारीबाग जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतरकर पलट गई। जिससे कार में सवार सत्येंद्र राम, संजय कुमार घायल हो गए। घटना के बाद दोनों सड़क हादसे में घायल लोगों को स्थानीय ग्रामीण द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। चिकित्सक ने...