भागलपुर, अक्टूबर 9 -- नवगछिया में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पहली घटना नवगछिया तेतरी के पास एनएच-31 पर घटी। जब मोटरसाइकिल से गिरकर खगड़िया के महेशखूट निवासी साक्षी कुमारी पिता किशोर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरी घटना में श्रीपुर निवासी सिवानी देवी पति विकास कुमार भी मोटरसाइकिल से गिरने के कारण घायल हो गईं। उन्हें भी मायागंज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर स्थानीय निवासियों ने एनएच-31 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...