संतकबीरनगर, मई 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तीन दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नवीन मंडी के पास हुए विवाद मामले में पुलिस ने रविवार को दो सगे भाई समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित संत सुरेमन पुत्र स्वर्गीय तीरथ प्रसाद निवासी ग्राम खुखंडा पोस्ट-भगवानपुर, थाना-बखिरा जनपद- संतकबीरनगर, हाल मुकाम मकान नंबर-140/5 भरवलिया बुजुर्ग, थाना-रामगढताल, जनपद-गोरखपुर का आरोप है कि उसकी एक भूमि गाटा संख्या-7 ग्राम-सरैया पोस्ट-अतरौर, तहसील व थाना कोतवाली खलीलाबाद में है। जिसकी पक्की पैमाईश 12 फरवरी 2025 को हो चुकी है। वह अपनी भूमि पर जेसीबी व श्रमिक लगाकर सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी बनवाना शुरू किए थे। वह 30 अप्रैल 2025 को उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के बुलाए जाने पर उनके कार्यालय में प्रातः 11 बजे से स...