गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव में गुरुवार सुबह क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे एक युवक पर गांव के ही दो सगे भाइयों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को रास्ते में घेरकर लात-घूंसों से पीटा। घायल युवक ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी। पीड़ित मोनू चौधरी निवासी देवैथा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे वह अपने साथी संदीप पाल के साथ बगीचे से क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के कुंवर चौहान के घर के सामने सड़क पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद कुंवर चौहान और उसके भाई कोमल चौहान ने उसे पीछे से आकर मारपीट करने लगे। प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया कि पीड़ित मोनू चौधरी की तहरीर के आधार पर कुंवर चौहान और कोमल चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...