संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम बन्धुपुर में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने माँ-बेटी की पिटाई करके घायल कर दिया था। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के बन्धुपुर निवासिनी शकुंतला देवी पत्नी रतिभान ने बताया कि पड़ोसी अनिल आदि से पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार अपराह्न में खुन्नस को लेकर अनिल परिजनों के साथ पहुंचा। गाली देने लगा। एतराज करने पर लाठी डंडे से मारने लगा। बीच बचाव करने पहुंची वादिनी की बेटी को घायल कर दिया। पुलिस महिला की तहरीर पर प्रतिवादी गण अनिल, छोटे लाल पुत्रगण कुमारे, सोनी पुत्री सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...