नोएडा, अगस्त 2 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपियों ने घर की छत पर खड़े होकर पथराव किया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला सपना ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि बीते रविवार को जेठ विजय सिंह मंदिर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में दयाचंद नाम का एक व्यक्ति उनके साथ गाली गलौज करने लगा। शोर शराबे की आवाज सुनकर महिला के पति धीरेंद्र मौके पर पहुंचे। दयाचंद और उनके बेटे नीरज और दो सगे भाई अरुण तथा अनुज ने महिला के पति और जेठ को घेरकर लाठी डंडे से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने अपने घर की छत पर खड़े होकर पथराव किया। सिर में ईंट लगने से धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। दिल्ली के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उ...