मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी। पुलिस ने बुधवार को दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। दोनों से नगर पुलिस एवं राजनगर पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस मीडिया एवं लोगों की नजरों से बचाने के लिए पूरी गोपनीयता बरत रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों संदिग्ध की संलिप्तता डकैती कांड में होने की आशंका है। पुलिस के सीनियर पदाधिकारी द्वारा भी संदिग्ध से पूछताछ करने की सूचना है। हालांकि पुलिस अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...