मोतिहारी, नवम्बर 30 -- मोतिहारी। मोतिहारी साइबर पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है। उनसे पूछताछ चल रही है। पकड़े गए संदिग्ध साइबर फ्रॉड के मामले से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में पकड़े गए साइबर फ्रॉडों ने कई अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर साइबर थाना की पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि साइबर पुलिस पूछताछ में हुए खुलासा तथा पकड़े गए संदिग्धों के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों की मानें तो पकड़े गए साइबर फ्रॉडों का बड़ा नेटवर्क है। पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की टोह में पुलिस लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...