हरदोई, नवम्बर 13 -- बडौओ में आज त्रिस्तरीय समिति के गठन के लिए होगा चुनाव हरदोई। सुरसा विकास खंड की बड़ौआ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित होने के बाद विकास कार्यों के संचालन के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जाना है। उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की सहमति से बड़ौआ में त्रिस्तरीय समिति के गठन के लिए आज 14 नवंबर को दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। इस सबंध में खंड विकास अधिकारी सुरसा एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् 17 को खुटेहना ग्राम पंचायत में त्रिस्तरीय समिति का होगा गठनहरदोई। बिलग्राम विकास खं...